जुड्वांं बच्‍चों की निमर्म हत्‍या से फैली सनसनी, सूबे में सियासत शुरू

खबर मध्‍यप्रदेश के सतना जिले की है जहाॅॅ दो बच्‍चों की निर्मम हत्‍या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है जिले के तेल कारोबारी के जुड़वां बच्चों की हत्या के बाद लोग सड़कों पर उतर आए. बच्चों की निर्मम हत्या के बाद सूबे में सियासत भी शुरू हो गई. बीजेपी ने इस घटना का हवाला देकर सीएम कमलनाथ का इस्तीफा मांग लिया, तो वहीं कांग्रेस सरकार के मंत्री ने यूपी के बांदा में बच्चों की हत्या का हवाला देकर सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग कर डाली 
जानकारी के मुताबिक सतना जिले के चित्रकूट में 12 फरवरी को सद्गुरु सेवा ट्रस्ट एसपीएस स्कूल की बस में सवार तेल व्यवसायी ब्रजेश रावत के दो मासूम जुड़वां बच्चों देवांश और प्रियांश को अगवा कर लिया गया था. इसके बाद बदमाशों ने रावत से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. लेकिन 20 लाख फिरौती देने के बावजूद मासूम बच्चों के शव रविवार को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की यमुना नदी के बबेरू घाट से बरामद हुए.
हत्या के इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अब पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि फिरौती देने के बाद भी आखिर क्यों दोनों बच्चों को पुलिस बचा नहीं पाई. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को दुखद बताते हुए कमलनाथ सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने जताया अफसोस
किडनैप और हत्या मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अफसोस जताया है. उन्होंने बच्चों के पिता ब्रजेश रावत से फोन पर बात कर सांत्वना दी. साथ ही भरोसा दिलाया कि मासूमों की हत्या करने वाले अपराधियों को हर हाल में कड़ी सजा मिलेगी.
कानून मंत्री का विवादित बयान
चित्रकूट किडनैप और हत्या मामले में मध्य प्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा का अजीब बयान सामने आया है. प्रदेश में हुई किडनैपिंग के मामले में मंत्री शर्मा ने यूपी सरकार को ज़िम्मेदार ठहरा दिया. मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि 'घटना के लिए यूपी सरकार दोषी है क्योंकि हत्या यूपी में हुई और इस तरह के गिरोह यूपी से संचालित होते हैं, इसलिए यूपी के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.'
बीजेपी ने बोला हमला
बच्चों के किडनैप और हत्या मामले में मध्यप्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. शिवराज ने कहा 'कांग्रेस ने दो महीने में प्रदेश को शांति के टापू से अपराध का महाद्वीप बना दिया है. बाहरी लोग मंत्रियों को डांट रहे हैं, प्रशासनिक निर्णयों में खुलेआम हस्तक्षेप किया जा रहा है. मिस्टर बंटाधार रिटर्न्स हो रहा है.' वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार तबादला उद्योग चला रही है और अपराध बढ़ते जा रहे हैं. गोपाल भार्गव ने कहा 'चित्रकूट से अपहृत हुए दोनों बच्चों के आज शव प्राप्त होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है, मृत हुए दोनों बच्चों की आत्मा को ईश्वर शांति दे और उनके माता-पिता एवं परिवारजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
सतना में हंगामा
खींचतान, आरोप प्रत्यारोप की सियासत के बीच सतना और चित्रकूट में सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के सामने तोड़ फोड़ शुरू हो गई. गुस्साए स्थानीय लोगों ने टायरों में आग लगाने और साथ-साथ प्रशासन पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाने शुरू कर दिए. इस घटना के बाद चित्रकूट छावनी में तब्दील हो गया है. तो वहीं आरोपियों के घरों को भी सील कर दिया गया है. वहीं श्री सद्गुरु गोसेवा केंद्र में आक्रोशित भीड़ घुस गई. इस दौरान भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं हालात को देखते हुए डीएम ने कह दिया कि पत्थर मारें तो एलएमजी माउंट करिए. गाड़ियों में आर्म्स रखें.‌ फिलहाल इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.‌

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post