विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 21 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम जुड़े,जिले में 11 लाख 56 हजार 478 मतदाता


शिवपुरी-
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2019 अर्हतातिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शिवपुरी जिले में 34 हजार 247 मतदाताओं के नाम जोड़े गए। जबकि 13 हजार 98 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए है। इसी प्रकार कुल 21 हजार 135 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। जिले में 22 फरवरी को कुल 11 लाख 56 हजार 478 मतदाता है। जिसमें 6 लाख 19 हजार 798 पुरूष एवं 5 लाख 36 हजार 650 महिला मतदाता शामिल है। जबकि 26 दिसम्बर 2018 को जिले में कुल 11 लाख 35 हजार 343 मतदाता थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने उक्त आशय की जानकारी आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी  मकसूद अहमद, उपसंचालक जनसंपर्क  अनूप सिंह भारतीय सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बताया कि जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 34 हजार 247 मतदाताओं के नाम शामिल हुए है। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार व्हीव्हीआईपी(वोटर बेरिफिकेशन एण्ड इनफाॅरमेशन प्रोग्रामनल) के तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर आयोजित कर शेष बचे पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक ऐसे मतदाता जिनकी आयु 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की पूर्ण हो गई है, उनके नाम जोड़ने एवं ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है एवं स्थाई रूप से बाहर चले गए है, उनके नाम काटने की कार्यवाही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ द्वारा की गई है।
उन्होनंे बताया कि 22 फरवरी 2019 की स्थिति में करैरा विधानसभा में कुल 2 लाख 40 हजार 635 मतदाता, जिसमें 1 लाख 26 हजार 822 पुरूष एवं 1 लाख 8 हजार 516, पोहरी विधानसभा में कुल 2 लाख 17 हजार 994 मतदाता, जिसमें 1 लाख 16 हजार 245 पुरूष एवं 99 हजार 268 महिला मतदाता, विधानसभा शिवपुरी में 2 लाख 33 हजार 825 मतदाता, जिसमें 1 लाख 24 हजार 408 पुरूष एवं 1 लाख 9 हजार 407 महिला मतदाता, विधानसभा पिछोर में 2 लाख 33 हजार 465 मतदाता, जिसमें 1 लाख 25 हजार 5 पुरूष एवं 1 लाख 8 हजार 456 महिला मतदाता, विधानसभा कोलारस में 2 लाख 30 हजार 559 मतदाता, जिसमें 1 लाख 22 हजार 980 पुरूष एवं 1 लाख 7 हजार 571 महिला मतदाताओं की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में 51 मतदाता केन्द्र कम किए गए है। कलेक्टर ने स्वीप की गतिविधियांे को प्रेस के माध्यम से आम जनता तक पहुचाने का आग्रह करते हुए कहा कि मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करें और ऐसे मतदाता जिनके नाम अभी शेष रह गए है, वे 02 एवं 03 मार्च को मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाता सूची में शामिल करा सकते है।  
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post