पीठासीन एवं मतदान अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें

 


दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्र-24 पोहरी के एलएसजी कॉलेज में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कुशल मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण 20 नबम्बर 2018 तक दिया जाएगा। 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक  विडोल त्योंग, पुलिस प्रेक्षक वेंकटेश एवं अपर कलेक्टर  अशोक कुमार चौहान ने गतदिवस प्रथम एवं द्वितीय पाली के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत ईव्हीएम या निर्वाचन संबंधी कोई समस्या होने पर तहसील एवं जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर समस्या का समाधान करा सकते है। 
एसडीएम पोहरी मुकेश सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कक्षों में जाकर ईव्हीएम व मतदान संबंधी सामान्य जानकारियों के बारे में बताते हुए कहा कि मतदान दल के सदस्य समन्वय के साथ मतदान केन्द्र पर कार्य करें। जिससे मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। पीठासीन एवं मतदान अधिकारी मतदान केन्द्र पर पहुंचकर प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि व ग्रामीणजनों से किसी प्रकार का कोई संपर्क स्थापित न करें। यदि मतदान केन्द्र पर कोई परेशानी आती है तो पटवारी, सचिव, चौकीदार को बताए, समस्या का समाधान न होने पर तहसील कार्यालय के कंट्रोल रूम के मोबाईल नंबर 07490244001 पर अवगत करायें। 
मतदान संबंधी कोई परेशानी होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट से त्वरित संपर्क करें तथा कम्यूनिकेशन टीम का फोन आने पर पीठासीन एवं मतदान अधिकारी जानकारी उपलब्ध करवाये। प्रशिक्षण स्थल पर सीईओ जनपद पंचायत अनिल तिवारी, नायव तहसीलदार आशीष यशवाल, रामनिवास धाकड सहित बीईओ एवं बीआरसीसी विनोद कुमार मुदगल, श्याम बिहारी सरल उपस्थित थे।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post