जानिए: जिले में कहां हुआ कितना मतदान

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-

विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के तहत जिले की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में  मतदान शांति एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ। जिले के मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान केन्द्रों पर शुरू में मतदाताओं की संख्या कम देखी गई। लेकिन जैसे-जैसे सूरज की किरणें बढ़ती गई वैसे-वैसे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें भी लम्बी होती गई। शांम पांच बजे तक मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारे लगी रही।  
अपराह्न 05 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 75.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । जिसमें 77.54 प्रतिशत पुरूष एवं 73.86 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 23 करैरा(अजा) में कुल 73.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 76.01 प्रतिशत पुरूष एवं 70.16 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 24 पोहरी में 75.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 76.60 प्रतिशत पुरूष एवं 74.04 प्रतिशत महिलाए शामिल है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 25 शिवपुरी में कुल 70.16 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 71.46 पुरूष मतदाता एवं 68.68 महिला मतदाता शामिल है।  
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 26 पिछोर में कुल 84.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 85.11 पुरूष एवं 84.44 महिला मतदाता शामिल है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 27 कोलारस में कुल 75.58 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 78.56 पुरूष एवं 72.17 महिला मतदाता शामिल है। करैरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 204 लंबूरी में वयोवृद्ध 102 वर्ष की महिला मतदाता अपने मतदान का उपयोग किया। वहीं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक वोलेंटियर द्वारा मतदान में सहयोग किया। 

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post