दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
शिवपुरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रातौर में स्थित भूमि पर, न्यायालय में राजीनामा करने के उपरांत भी कब्जा कर अन्य परिजनों को उनके हिस्से की भूमि नहीं दी जा रही है। जिससे परिजनों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी के अनुसार परिजन मदनलाल राठौर ने बताया है कि ग्राम रातौर में भूमि सर्वे क्रमांक 609 व 610 पर विवाद की स्थिति उक्त पैतिृक भूमि पर विगत 40 वर्षो से चारों भाई स्व. भगवान लाल राठौर, हल्केराम राठौर, खच्चूराम राठौर एवं वद्री प्रसाद राठौर का कब्जा है जो अपने-अपने हिस्से की भूमि पर कृषि कार्य कर रहे हैं। लेकिन उक्त भूमि पर न्यायालय में राजीनामा करने के बाबजूद स्व. मुकुंदीलाल राठौर के पुत्र कल्याण राठौर व मोहन राठौर निवासी मनियर अपना दावा ठोक रहे हैं। इतना ही नहीं अपने भाई स्व. रामदयाल राठौर की वेवा को भी उसका हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा परिजनों को उनके हिस्से की भूमि न दिए जाने से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। पीड़ित परिजनों ने जिलाधीश से न्याय दिलाने की मांग की हैं।
Tags:
क्राइम