विधानसभा निर्वाचन में उम्मीदवारों द्वारा उपयोग में की जाने वाली सामग्री की दरें निर्धारित

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-

विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन प्रचार में उपयोग में की जाने वाली विभिन्न सामग्रियां एवं सेवाओं के लिये दरें अनुमोदित की गई हैं। 
निर्वाचन व्यय लेखा नोडल अधिकारी छवि जैन ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन प्रचार में उपयोग में की जाने वाली विभिन्न सामग्रियां एवं सेवाओं के लिये दरें अनुमोदित की गई हैं। जिसमें टेंट एवं लाईट के अंतर्गत आने वाली सामग्रियों में प्रतिदिन प्रतिनग के मान से गद्दा 20 रूपए, पोडियम 700 रूपए, तकिया/लोड 10 रूपए, बल्व/एलईडी 21 रूपए, एलईडी पटटी 85 रूपए, एसी(टॉवर) 5 टन 10 हजार रूपए, ड्रोन 5 हजार रूपए, आतिशबाजी में पटाखा 5 रू.प्रतिनग, पटाखा लड़ी(हजारा) 705 रूपए प्रतिनग, रॉकेट 15 रूपए प्रतिनग, स्वागत में 10 किलो वाला हार 600 रूपए, 20 किलो वाला हार 1 हजार रूपए, पानी का टेंकर 250 रूपए प्रतिटेंकर, पानी की बोतल 1लीटर 20 रूपए प्रतिनग, बैड 16 आदमी 11 हजार रूपए प्रतिदिन, घोडा 1 हजार रूपए प्रतिदिन, घोड़ा बग्गी 2 हजार रूपए प्रतिदिन, ब्रोशर 9ग्11, 70 हैण्ड सिंगल कलर दोनो तरफ प्रिंट 01 रूपए प्रतिनग, मल्टीकलर ब्रोशर 9ग्11, 130 हैण्ड आर्ट पेपर पर दोनों तरफ मल्टी कलर प्रिंट 4 रूपए प्रतिनग, टोपी कागज की 2 रूपए प्रतिनग, लकड़ी की फ्रेम (2ग्4) 60रूपए प्रतिनग, शहनाई 5-6 आदमी 5 हजार रूपए प्रतिदिन, मोटर साईकिल 100 रूपए प्रतिदिन मय ईधन, छोटा हाथी वाहन (साउण्ड बॉक्स सहित) 1200 रूपए प्रतिवाहन, पेम्पलेट 9ग्11 दो रूपए प्रतिनग, होर्डिग्स फ्लैक्स बेनर 6 रूपए प्रतिवर्गफुट (संशोधित दर) रहेंगे। 

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post