विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर जहॉ शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर टिकिट के लिये दोनों ही प्रमुख दलों में खूब खींचतान का दौर चल रहा है तो वहीं भाजपा में टिकिट की दावेदारी करने बाले परम्परागत नेता इस बार भी काफी जोर लगाने के बावजूद मायूस से होते नजर आ रहे हैं ।
यहाॅॅ बता दें कि मध्यप्रदेश की सियासी जंग में 'इस बार 200 पार' का नारा लगाने बाली भाजपा अपना हर कदम बहुत भी साबधानी पूर्वक रख रही है पार्टी हर हाल में अपने नारे को सार्थक सिद्ध करना चाहती है और जिसके लिये इस बार संघ शक्ति भी फ्रंट फुट पर रहकर भाजपा को जीत दिलाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है ऐसे में कोलारस विधानसभा से टिकिट के लिये दावेदारी करने बाले परंपरागत नेता जैन बन्धु इस बार मायूस होते नजर आ रहे आ रहे हैैं।
सूत्रों से आ रही खबरों के अनुसार संघ के सर्वे के बाद जिन नेताओं के नाम सामने आये हैं इस बार टिकिट उन्ही को दिया जाना है और कोलारस से अभी बीरेन्द्र रघुुुुवंशी का नाम प्रमुखता से सामना आता दिखाई दे रहा है जिसको लेकर परंपरागत दावेदारों जैन बन्धु की रात की नींद भी अब हराम होती नजर आ रही है ।
यहां गौरतलब होगा कि भाजपा से बीरेन्द्र रघुवंशी के नाम की चर्चा के बाद से ही नेताओं का भोपाल में डेरा डालने तथा रघुवंशी को टिकिट दिये जाने केे भारी विरोध की खबरें भी मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं
वहीं सूूूूत्रों की मानें तो वर्तमान में भाजपा की लिस्ट तैयार होने की सूचना और कोलारस से बीरेन्द्र के नाम पर मौहर लगने की चर्चाओं ने परंपरागत नेता जैन बन्धु को अपने आका के दरबार में दिल्ली तक का सफर तय करा दिया है लेकिन यहां से भी निराशा हाथ लगने की जानकारी सामने आ रही है जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भाजपा हारे हुऐ घोड़े पर दांव लगाना नहीं चाहती पार्टी इस बार साफ चहरे और जिताउ प्रत्याशी पर दांव लगायेगी । स्थिति को देंखते हुऐ यहां कहा जा सकता है कि इस बार पार्टी प्रत्याशी चयन में परम्परागत दाबेेदार जैन बन्धुओं से किनारा कर सकती है ।
खैर फिलहाल कुछ भी कहना अतिश्योक्ति हो सकता है लेकिन संभवत: आज शाम या फिर कल 02 नबम्वर को पार्टी द्वारा प्रत्याशीयों की घोषणा होने की खबर है जिसके उपरान्त सारी स्थिति साफ हो जायेगी ।