प्रशासन की सराहनीय पहल -मतदाता जागरूक अभियान में विद्यार्थीयों की भागीदारी

दबंग रिपोर्ट कोलारस-

विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां प्रशासन द्वारा जिले भर के विद्यालयों, महाविद्यालयों में मतदाता जागरूक अभियान चलाया जा रहा है वही विगत दिवस कोलारस नगर परिषद द्वारा नगर के विभिन्न विद्यालयों ,महाविद्यालयों में मतदाता जागरूक अभियान का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत ममतदान विषय पर चित्रकला, निबंध ,लेख ,भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ ही विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन एवं उनकी प्रतिभा के सम्मान स्वरूप पुरस्कारों का वितरण किया गया कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद कोलारस द्वारा किया गया जिसमें नगर के विद्यार्थियों ने भी खूब बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस कार्यक्रम में कोलारस अनुविभागीय अधिकारी आशीष तिवारी, कोलारस तहसीलदार ,नगर परिषद सीएमओ प्रियंका सिंह ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी ,यहां विद्यार्थियों के बीच vvpat मशीन तथा ईवीएम मशीन का भी प्रदर्शन किया गया। 

जिलेभर में प्रशासन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम वास्तव में एक सराहनीय पहल है जो विद्यार्थियों में मतदान के महत्व को समझने एवं जागरूकता लाने का एक श्रेष्ठ माध्यम है इस कार्य के लिए वाकई में प्रशासन बधाई का पात्र है।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post