गुरुजी होंगे बसपा उम्मीदवार तो भाजपा, कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव को लेकर जहां भाजपा और कांग्रेस पूरी दमखम से रणनीति तैयार करने में लगी हुई है तो वहीं बीएसपी ने भी इस बार गठबंधन की राजनीति को दरकिनार कर मध्य प्रदेश में दमदारी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है जिससे पुराने आंकड़ों को देखते हुए कांग्रेस को भारी नुकसान तथा भाजपा को लाभ मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है लेकिन इसी बीच एक नया समीकरण सामने आने से अब चुनाव और भी रोमांचक होता नजर आ रहा है अभी हाल ही में सामने आ रहे समीकरण के अनुसार बीएसपी कोलारस विधानसभा से अशोक शर्मा गुरुजी को चुनाव मैदान में उतार सकती है यहां बता दें कि अशोक शर्मा विगत 30 वर्षों से राजनीति में सक्रिय होने के साथ ही एक स्वच्छ व सरल छवि के धनी हैं जो कि पेशे से एक शिक्षक भी हैं यहां गौरतलब होगा कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में वीबीएसपी से अशोक शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया था उस समय भी शर्मा की दावेदारी ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में हल्ला मचा दिया था लेकिन किन्ही कारणों के चलते बाद में इनका टिकट बदलकर अन्य को दे दिया गया था ,लेकिन सूत्रों की मानें तो इस बार पुनः बीएसपी अशोक शर्मा को चुनाव मैदान में उतारने का मन बना सकती है शर्मा के चुनाव मैदान में उतरने से क्षेत्र में ब्राह्मण वोटों पर खासा असर देखने को मिल सकता है तो वहीं अन्य वर्गों में भी गुरु जी की छवि कुछ कम नहीं है जिसे देखकर यहां यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शर्मा की उम्मीदवारी से दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस को चुनाव मैदान में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।लेकिन फिलहाल पार्टी ने अभी किसी भी उम्मीदवार को हरी झंडी नहीं दी है , कोलारस विधानसभा से अशोक शर्मा सहित  डॉ.रामनिवास धाकड़ और दीपक शिवहरे भी टिकिट की दौड़ में प्रबल दाबेदार माने जा रहे हैं ।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post