बर्षों से ताले में बंद नेहरू पार्क का सौंदर्य,युबाओं द्वारा खोले जाने की मांग

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-

कोलारस नगर में सब्जी मंडी एप्रोच रोड पर स्थित नेहरू पार्क जो कि लगभग दो दशक पूर्व से बना हुआ है यह पार्क नगर में एकमात्र ही है इसके अलावा नगर में अन्य कोई ऐसी जगह नहीं है जहां किसी प्रकार का कोई सौंदर्य या फिर बच्चों को खेलने जैसा स्थान हो, आज से लगभग दो दशक पूर्व यह पार्क जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था मैं था लेकिन बावजूद इसके यहां जो टूटी फूटी फिसल पट्टी, झूले आदि पड़े हुए थे जिन पर बच्चे बेरोकटोक खूब मस्ती किया करते थे और पार्क में सारा दिन बच्चों की किलकारियां गूंजती रहती थी लेकिन लगभग 10 वर्ष से अधिक समय पूर्व कोलारस नगर परिषद द्वारा इस पार्क की व्यवस्थाओं की सुध ली गई और काफी खर्च के बाद इसे पुनः पार्क की शक्ल दी गई ,जिसमें कई प्रकार के पेड़ पौधे आदि लगाए गए टूटी हुई बाउंड्री वॉल ,गेट आदि का निर्माण कार्य करा इसे एक खूबसूरत स्थान बनाया गया जो कि नपा प्रशासन की एक सराहनीय पहल थी परंतु इसी के साथ ही इस पार्क में माली द्वारा ताला लगा दिया गया यहां की खूबसूरती को कैद कर दिया गया जो कि आज भी जस की तस लगा हुआ है कई बार नगर के लोगों ने इस पार को खोले जाने को लेकर नपा से अनुरोध भी किया लेकिन यह ताला नहीं खुल सका और आज एक बार फिर काफी समय बाद नगर के जागरुक युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर इस पार्क को खोले जाने की मांग की जा रही है साथ ही इस पार्क में बरसों से लगे ताले को लेकर भी सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है जिसमें नगर के कई युवाओं द्वारा कई तरह के आरोप नपा.प्रशासन पर गढ़े जा रहे हैं जो कि इस ताले को लेकर नपा.कर्मचारियों की भूमिका को संदिग्ध बनाते हैं ।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post