स्टेडिंग कमेटी की बैठकों में नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहें

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-

अपर कलेक्टर चौहान ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों कि की समीक्षा

अपर कलेक्टर अशोक कुमार चौहान ने नोडल अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन कार्य हेतु सौंपे गए दायित्वों की अधिकारी वाइज अभीतक किए गए कार्यां की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान समय-समय पर राजनैतिक दलों एवं चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देने हेतु आयोजित होने वाली स्टेडिंग कमेटी की बैठकों में आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। जिससे संबंधित नोडल अधिकारी निर्वाचन संबंधी आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दे सके। 

 चौहान ने उक्त आशय के निर्देश जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में रविवार को आयोजित बैठक में विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु विभिन्न विभागों के बनाए गए नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन, उपजिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद सहित निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त किए गए नोडल एवं सहायक अधिकारी आदि उपस्थित थे। 

 चौहान ने विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु विभिन्न विभागों के बनाए गए नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व की अभीतक प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के संबंध में दिए जा रहे निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करें और उनका क्रियान्वयन कराए। बैठक में नोडल अधिकारियों द्वारा अभीतक किए गए कार्यों से अवगत कराया। 

बैठक में बताया गया कि ईव्हीएम एवं वीवीपेट का प्रथम चरण का रेण्डमाइजेशन का कार्य और मतदान कर्मियों एवं माइक्रो आर्व्जवर का प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रदाय किया जा चुका है। इस दौरान बताया गया कि एमसीएमसी कमेटी, एफएसटी, एसएसटी आदि दलों का गठन कर इनके द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है। बैठक में निर्वाचन हेतु मतदान सामग्री वितरण हेतु की जाने वाली तैयारियों डाकमतपत्रों, कम्युनिकेशन प्लान सहित विभिन्न विभागों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु संचालित गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। चौहान ने विधानसभा निर्वाचन हेतु जिला मुख्यालय पर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए जाने वाले नाम निर्देशन पत्रों की विधानसभावार की गई तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिए।  

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post