आज हो सकता है चुनाव तारीखों का ऐलान, जानें समीकरण

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
अभी -अभी आ रही जानकारी के अनुसार मध्‍यप्रदेश,राजस्‍थान सहित पॉच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग सभी तैयारीयॉ लगभग पूरी कर चुका है, बताया जा रहा है आज शनिवार दोपहर होने वाली आयोग की कॉनफ्रेंस के बाद चुनाव तारीखों का ऐलान किया जा सकता है,इसी के साथ ही राज्‍य में आदर्श आचार संहिता लागू की जायेगी।
मध्‍यप्रदेश का समीकरण-
मध्‍यप्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं हालांकि इसमें से 230 सीटों पर ही चुनाव होता है और वांकि सदस्‍य को नामित किया जाता है यहॉ बतादें कि साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 166 कांग्रेस को 57 बासपा को 04 तथा अन्‍य को 03 सीटें मिलीं थीं।
MPमें ये पार्टीयां होंगी मैदान में -
मध्‍यप्रदेश में सियासी लड़ाई मुख्‍य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच है इसके अलाबा बसपा भी राज्‍य में एक बड़ी ताकत के रूप में सामने आती है लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में इन तीन के अलाबा अन्‍य भी कई पार्टीयां चुनाव मैदान में सामने आने का मन बना चुकीं हैं जिनमें समाजवादी पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और जयस जैसे संगठन शामिल हैं साथ ही एससी/एसटी एक्‍ट और प्रमोशन में आरक्षण के ि‍खिलाफ  स्‍पाक्‍स की अनारक्षित समाज पार्टी ने भी चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post