क्या अब राजनीतिक दल में तब्दील नहीं सकेगा स्पाक्स संगठन

दबंग रिपोर्ट भोपाल-

आरक्षण के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में आया स्पाक्स समाज संगठन जो कि अब राजनीतिक दल में तब्दील हो रहा है और इस बार मध्यप्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुका है ।इसी बीच स्पाक्स संगठक के संस्थापक सदस्य ललित शास्त्री ने यह साफ कर दिया कि स्पाक्स एक सामाजिक संगठन है इसके नाम का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होने दिया जायेगा इतना ही नहीं बल्कि ललित शास्त्री ने इस संबंध में चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है शास्त्री के इस बयान से स्पाक्स संगठन के राजनीतिक दल में तब्दील होने की कोशिश को एक बड़ा झटका लग सकता है साथ ही बर्तमान में कार्यरत स्पाक्स सदस्यों में भी शास्त्री के इस बयान को लेकर काफी असमंजस का माहौल निर्मित होता दिखाई दे रहा है । लेकिन अभी हाल ही में स्पाक्स समाज के अध्यक्ष डॉ. के एल साहू द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ललित शास्त्री के इस बयान को निराधार बताया गया है ।

साहू ने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा बताया है कि   

सामान्य अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग समाज कल्याण संस्था सपाक्स के विषय में ललित शास्त्री द्वारा जो प्रेस विज्ञप्ति एवं बयान जारी किया गया है वह निहित स्वार्थ एवं राजनैतिक महत्वाकांक्षा के चलते जारी किया गया है । जिसमें किसी भी प्रकार की सत्यता नहीं है।

ललित शास्त्री संस्था के संस्थापक थे एवं पूर्व अध्यक्ष भी थे किंतु श्री ललित शास्त्री द्वारा संस्था  के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया जा चुका है ललित शास्त्री संस्था के पदाधिकारी नहीं है अतः उनके द्वारा श्री पीएस परिहार को प्रथक करते हुए किसी अन्य की नियुक्ति करने की कार्यवाही पूर्णता अवैधानिक है।

ललित शास्त्री अन्य राजनीतिक दल के पदाधिकारी हो गए हैं तथा राजनैतिक महत्वाकांक्षा के चलते नित्य प्रतिदिन सपाक्स के विरुद्ध इस तरह के बयान देते रहते हैं एवं राजनैतिक लाभ लेना चाहते हैं।

सपाक्स समाज संगठन में किसी तरह की फूट नहीं पड़ी हुई है संगठन पूरी तरह से एक है तथा अपने लक्ष्यों के लिए संघर्षरत हैं।



Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post