शिवपुरी में सेंट चार्ल्स तो कोलारस में शिशु मन्दिर बना डेंगू वाला स्कूल ,प्रशासन मौन

दबंग रिपोर्ट  शिवपुरी- 

शिवपुरी जिले में इन दिनों डेंगू का कहर जमकर बरस रहा है आये दिन लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं , पिछले दो दिनों से जिला अस्पताल में जांच किट न होने के चलते डेंगू की जांच नहीं हो पा रही थी लेकिन अब जांच किट आते ही जांच शुरू हो गयी है,कल एक साथ 59 टेस्ट किये गए जिसमें से 24 मरीज डेंगू पॉजिटिव निकले ,इसी के साथ ही सूत्र बताते हैं कि डेंगू  का सरकारी आंकड़ा 500 की संख्या पार कर गया है ।इसके अलावा शिवपुरी शहर के सेंट चार्ल्स स्कूल के दो छात्र भी डेंगू की चपेट में है तो बहीं कोलारस नगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का एक छात्र कृष्णा रजक भी डेंगू का शिकार है जानकारी के अनुसार तीनों बच्चों का इलाज ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है यहां बता दें कि पिछले दिनों सेंट चार्ल्स स्कूल में जांच के द्वारान डेंगू का लार्वा और प्यूपा पाया गया था जिसपर प्रशासन ने उक्त स्कूल के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की थी बहीं दूसरी ओर कोलारस के शिशु मंदिर स्कूल में भी बर्तमान हालातों को दबंग न्यूज़ द्वारा प्रमुखता से सामने लाया गया है लेकिन अफसोस कि कोलारस प्रशासन अभी तक नहीं चेता । कोलारस में सरस्वती  शिशु विद्या मन्दिर स्कूल में इतने खराब हालातों से रूबरू होने के बाबजूद भी प्रशासन का इस ओर ध्यान न देना किसी बड़ी अप्रिय घटना का इंतजार तो नहीं ।


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post