टिकिट की लाइन से आउट हुए गोटू ,अब भी दाबेदार तीन

दबंग रिपोर्ट कोलारस-

चुनाव विधानसभा चुनाव 2018 के लिए महीनों पूर्व से काफी घमासान मचा हुआ है सभी क्षेत्र के दिग्गज नेता अपने लिए टिकट की मांग कर रहे हैं जिसे लेकर पार्टियों में भी काफी घमासान मचा हुआ है यहां हम बात कर रहे हैं कॉलेज विधानसभा की जहां भाजपा से टिकट के चाहने वालों की लंबी लाइन तो हर चुनाव में जैसे परंपरागत सी हो गई है तो वहीं पार्टियों में बागियों की संख्या में भी खूब इजाफा हो रहा है जिसके चलते आज भाजपा के लिए कॉलेज विधानसभा एक संवेदनशील मामला साबित हो रही है लेकिन समय जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है वैसे वैसे ही क्रिकेट प्रेमियों की लंबी कतार भी सीमित होती जा रही है अभी वर्तमान में भाजपा से टिकट की दौड़ में 3 नाम मजबूती से सामने आ रहे हैं जिनमें कॉलेज के पूर्व विधायक देवेंद्र जैन उनके अनुज जितेंद्र जैन गुरु और तीसरा नाम वीरेंद्र रघुवंशी का है क्योंकि यहां पार्टी द्वारा सर्वे प्रक्रिया अपनाया जाना तय हुआ है तो वहीं सूत्रों के अनुसार इन 3 नामों में से एक नाम जितेंद्र जैन गोटू को इस सर्वे में फेल बताया जा रहा है इसके बाद पार्टी में टिकट के लिए शेष 2 नामों पर भारी मंथन चल रहा है, लेकिन इसी बीच एक नया नाम जो कि हाल ही में सामने आया है वह है कल्याण सिंह बाँसखेड़ा का ,सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि पार्टी की टिकिट प्रक्रिया में संघ (आरएसएस)भी अहम भूमिका अदा कर सकता है इस हिसाब से माना जा रहा है कि कल्याण सिंह का नाम भी अब प्रबल दाबेदारों की सूची में जुड़ गया है ।

इसी आधार पर भाजपा में अब जितेंद्र जैन गोटू के स्थान पर कल्याण सिंह का नाम दाबेदारों की सूची में आने से तीन नाम ही सामने आ रहे हैं ।


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post