"भविष्य के भले को भी "काश अगर ऐसा होता

अभी हाल ही में शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील में एक मामला सामने आया है जिसमें बदरवास के एक निजी स्कूल व्हीटी पब्लिक स्कूल के संचालक घनश्याम शर्मा द्वारा छात्रों को मोदी विरोधी पाठ पढ़ाए जाने का वीडियो वायरल हुआ जिसके उपरांत बदरवास के भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा अपनी सक्रियता एवं गंभीरता का परिचय देते हुए उक्त स्कूल संचालक पर मामला दर्ज करा दिया गया और यही नहीं पुलिस प्रशासन ने भी बड़ी शीघ्रता की और स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा देशद्रोह की धारा बढ़ाए जाने का फरमान सुना आरोपी को जेल भेज दिया, साथ ही उक्त स्कूल की मान्यता निरस्त किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है जो कि न्याय संगत भी है लेकिन इसी बीच एक सवाल रह रह कर मन में उठ रहा है कि "भविष्य के भले को भी" काश अगर ऐसा होता ?
काश इतनी गंभीरता और तत्परता उस समय भी दिखाई गई होती जब जिले में आधा सैकड़ा से अधिक ऐसे निजी स्कूलों को मान्यता मिली जिनके संचालकों का शिक्षा के क्षेत्र से या फिर शिक्षक दायित्व के आदर्शों से दूर-दूर तक कोई नाता ही ना रहा हो ,या फिर उस समय जब हमारे आंख के तारों को सही दिशा से भ्रमित किए जाने का प्रयास शिक्षा के पुजारी रूपी बहरूपियों द्वारा किया गया हो , लेकिन जब ऐसा कुछ नहीं हुआ ना तो प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान दिया और ना ही किसी नेता, समाजसेवी या फिर स्वयं पालकों ने ,
अनेकों बार दोषी सिद्ध हुए निजी स्कूल संचालकों पर ना तो कभी एफआईआर दर्ज हो सकी और ना ही कोई जेल गया और रही बात मान्यता निरस्ती की, तो वह तो असंभव सी हो गई है आज यहां प्रसंग बस लिखने को मजबूर हो गया कि आज जो तत्परता जो गंभीरता नेताजी ने दिखाई काश यह गंभीरता पहले भी किसी नेता, जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी, पालक या प्रशासन ने दिखाई होती जब इस से भी बड़े-बड़े और गंभीर मामले केवल चंद कागजों में सिमटकर विभाग की अलमारी में दफन किए जा रहे थे आपके आंख के तारों के लिए आपके नगर जिले के भविष्य के लिए क्योंकि आज के नौनिहाल ही तो कल का भविष्य है !
उसी "भविष्य के भले को" काश अगर ऐसा होता!

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post