मतदान दिवस पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर मतदान करें- कलेक्टर गुप्ता

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी- 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने जिले के मतदाताओं से अपील के माध्यम से कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाने के लिए वह मतदान के संबंध में अपने स्वविवेक के आधार पर निर्णय लें। साथ ही वे किसी प्रलोभन, भय से ग्रसित होकर मतदान न करें। उन्होंने मतदाताओं से यह भी अपेक्षा कि है कि वे जाति, धर्म तथा भाषा एवं घृणा के आधार पर प्रेरित न होते हुए मतदान दिवस पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागी बनें।  

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के कार्यक्रम की 06 अक्टूबर 2018 को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही शिवपुरी जिले में भी आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। 

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post