कांग्रेसी खैमे में बड़ी हलचल ,कट सकता है महेंद्र सिंह का टिकिट

दबंग रिपोर्ट कोलारस -

मध्य प्रदेश की सियासी जंग में कोलारस विधानसभा कांग्रेस का गढ़ माना जाती है यहां से अधिकतर चुनाव कांग्रेस के खाते में ही जाते रहे हैं फिर चाहे वह नगर परिषद का चुनाव हो या विधानसभा या फिर जनपद का चुनाव, यहां गौरतलब होगा कि कोलारस विधानसभा वर्ष 2013 के चुनाव में कांग्रेस की जीत लगभग 25 हजार मतों से हुई थी जिसके बाद उपचुनाव में यह जीत लगभग 7000 पर सिमट कर रह गई जिसे देखते हुए कहीं ना कहीं कांग्रेसी खेमे में भी हलचल बढ़ती हुई नजर आ रही है कांग्रेस किसी भी हाल में कोलारस सीट पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती ,विश्वसनीय सूत्रों से आ रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस हर हाल में जीतने वाले उम्मीदवार पर ही दाव लगाना चाहती है जिसमें बह किसी प्रकार की कोई कमी को नजर अंदाज नहीं करना चाहती ,जिसके चलते इस बार कांग्रेस गहरे चिंतन मनन के बाद ही  चुनाव मैदान में अपना प्रत्याशी उतारेगी, खैर फिलहाल कांग्रेस द्वारा पेश की गई दाबेदारों की पहली सूची में भले ही कोलारस विधानसभा से महेंद्र सिंह का नाम सामने आ रहा है लेकिन कांग्रेस खैमे में चुनावी समीकरण और जिताऊ उम्मीदवार की तलाश भी अभी खत्म नहीं हुई है ,यहां बता दें कि कोलारस विधानसभा सीट से कांग्रेस के पास अभी भी जीत का दम भरने वाले दो प्रबल दाबेदारों में बैजनाथ सिंह यादव और रविन्द्र शिवहरे का नाम बड़ी ही तीब्र गति पकड़ रहा है तो बहीं इस बार बसपा भी चुनाव मैदान में पूरी दमदारी से उतरने का एलान कर चुकी है जिसे देखते हुए कांग्रेस खैमे में हलचल बढ़ती हुई नजर आ रही है ।

अभी हाल ही में कांग्रेसी सूत्रों से आ रही खबरों के अनुसार कोलारस सीट पर अभी भी कांग्रेस का गहन चिंतन मंथन जारी है ,जिसे देखते हुए कहा जा रहा है जीत का दम भरने वाले प्रबल दावेदारों  में सामने आ रहे दो नामों (बैजनाथ सिंह और रविन्द्र शिवहरे )पर भी सहमती बन सकती है ।


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post