ईव्हीएम एवं वीवीपेट के बौद्विक क्षमता संवर्धन हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-

विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियां के संबंध में ईव्हीएम एवं वीवीपेट की बौद्धिक क्षमता संवर्धन हेतु विधानसभा स्तर पर आज 1560 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी सहित सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालयों पर दो पारियों में प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदाय किया गया। 

अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) श्री अशोक कुमार चौहान ने आज पोहरी विधानसभा मुख्यालय पर पहुंचकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदान प्रक्रिया एवं मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किए जाने और ईव्हीएम एवं वीवीपेट का उपयोग कर मतदान कैसे करें, इसकी जानकारी मतदाताओं को देने हेतु प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं से चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ओ.पी.पाण्डे सहित स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय पर इसके पूर्व बीएलओ, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों को भी ईव्हीएम एवं वीवीपेट के संबंध में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है। 

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post