महेंद्र सिंह यादव हुए प्रत्याशी तो कांग्रेस को करना पड़ सकता है हार का सामना

दबंग रिपोर्ट कोलारस -
कोलारस विधानसभा में हुए उपचुनाव में विधायक स्व. रामसिंह यादव (दादा) के सुपुत्र महेंद्र सिंह यादव ने अपनी प्रबल दावेदारी पेश की और राजनीति का सेमीफाइनल भी भारी बहुमत से जीत लिया और छः माही विधायक की कुर्सी पर काबिज हुए लेकिन इसके बाद उनके सामने आगामी 6 माह बाद का आम चुनाव भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था सो बे भी पूर्ण तैयारियों के साथ लगे रहे, लेकिन अब बह समय आ गया जब जनता द्वारा पुनः आम चुनाव में एक क्रियाशील, क्रमठ प्रत्याशी का चयन होना है साथ ही तमाम स्थानीय एवं अन्य मुद्दों को भी ध्यान में रखते हुए सही चुनाव करना है जिसके लिए अब चुनावी हलचल का बाजार काफी गर्म होता नजर आ रहा है और विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी अंचल ,ग्रामों सहित गली, चौराहों पर जनता सर्वे भी शुरू हो गया है ऐसे में आमजन अब अपने प्रत्याशी को जमकर तराशने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर वर्तमान विधायक महेंद्र सिंह यादव का नाम कांग्रेस की तरफ से लगभग फाइनल माना जा रहा है जबकि अन्य पार्टियों का अभी विचार मंथन चल रहा है, तो ऐसे में जाहिर सी बात है कि लोग महेंद्र को ही तराशने में लगे हुए हैं और दूसरा इनके छ: माही कार्यकाल की समीक्षा तो अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है ,जिसमें कई तथ्य निकलकर सामने आ रहे है जिससे यह कहना संभव है अगर इस आम चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव रहे तो कांग्रेस के लिए सीट जाने का खतरा बढ़ सकता है!
ये हैं जनता सर्वे में सामने आ रहे कुछ तथ्य -
विधायक महेंद्र सिंह यादव के कार्यकाल से जुड़े कुछ तथ्य जनता सर्वे में सामने आ रहे हैं जिनमें विधायक के छः माही कार्यकाल का संक्षिप्त विवरण कुछ इस प्रकार बताया जा रहा है कि विधायक महेंद्र सिंह यादव द्वारा अपने कार्यकाल का अधिकांश समय केवल ग्रामीण अंचलों में धन्यवाद सभाओं को संबोधित करने में व्यतीत किया गया ,जिसके उपरांत शादी समारोहों में जमकर शिरकत की साथ ही नुक्कड़ नाटक की शक्ल में जनता दरबार लगाए गए जिनमें आमजन की समस्या केवल सुनी ही गई निराकरण का तो कोई अता पता ही नहीं रहा, इसी के साथ सबसे महत्वपूर्ण और जोर पकड़ने वाली बात तो यह सामने आ रही है कि विधायक महेंद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में आखिर किया ही क्या है केवल अपने चंद समर्थकों को ही लाभ पहुंचाने में निकाल दिया अपना कार्यकाल ,साथ ही स्थानीय मुद्दों से सदैव दूरी बनाए रखीं,अर्थात जनता सर्वे में सामने आ रहे इन सभी तथ्यों के अनुसार महेंद्र सिंह का कार्यकाल शून्य साबित हो रहा है!
महेंद्र को लेकर यादव खैमे में भी फूट रहे हैं बिरोध के स्वर -
विधायक महेंद्र सिंह को लेकर उन्हीं के यादव समाज में भी भारी विरोध देखने को मिल रहा है क्योंकि उपचुनाव में टिकट मिलना और पूरी यादव समाज का एकजुट हो महेंद्र को समर्थन देना मात्र उनके स्वर्गीय पिता रामसिंह यादव को श्रद्धांजलि स्वरूप बताया जा रहा है वहीं इसके अलावा यादव समाज में कांग्रेस पार्टी से अन्य वरिष्ठ नेता भी विधानसभा में मौजूद हैं जिनका क्षेत्र में विशेष प्रभाव भी किसी से छुपा नहीं है ऐसे में पुनःमहेंद्र को टिकट मिलना यादव समाज में विरोध का कारण बनता नजर आ रहा है जिसके चलते महेंद्र सिंह यादव को अपने ही खेमे में करारी मात झेलना पड़ सकता है!
कांग्रेसी नेता,कार्यकर्ता भी कर सकते हैं बगावत -
जहां उपचुनाव में पूरी कांग्रेस पार्टी ने एकजुट हो महेंद्र सिंह यादव को समर्थन दिया और पार्टी के सभी छोटे बड़े नेता कार्यकर्ताओं ने महेंद्र सिंह को विधायक बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जिसके फलस्वरूप महेंद्र सिंह भारी बहु मतों से विजयी हुए, लेकिन बताया जा रहा है कि कोलारस उपचुनाव में जिन नेताओं का अथक प्रयास जीत का मुख्य कारण रहा उन्हीं को बाद में कोई तवज्जो नहीं मिली और विधायक द्वारा उन्हें दूध से निकाली हुई मक्खी की तरह परे रख दिया गया,जिसके चलते इन नेता ,कार्यकर्ताओं में भी इनके लिए रोष ब्याप्त है , जिसे देखते हुए यहां यह भी माना जा रहा है कि इस आम चुनाव में यह नेता ,कार्यकर्ता बगावत कर सकते हैं
इन सभी तथ्यों पर यदि गौर किया जाए तो विधानसभा में ही नहीं बरन अपनी ही पार्टी एवं अपने ही समाज में विधायक यादव का विरोध काफी ज्यादा है जिसके चलते इस चुनाव में यदि महेंद्र सिंह प्रत्याशी हुए तो कोलारस सीट कांग्रेस से जाने का खतरा सिर पर लटकी तलवार की तरह मंडराता नजर आ रहा है जिस पर गहन चिंतन करना कांग्रेस के लिए बेहद आवश्यक हो गया है!

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post