अन्य को मिल सकता है bjp कांग्रेस में मचे घमासान का लाभ


दबंग रिपोर्ट कोलारस-

अभी वर्तमान में विधानसभा चुनाव 2018 की सियासी जंग में दोनों ही प्रमुख दलों को उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के चलते घनघोर अंतर्कलह से जूझना पड़ रहा है ,दोनों ही प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस में टिकिट को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है यहां तक की बर्षों से टिकिट की आस लगाए बैठे नेताओं ने टिकिट न मिलने की स्थिति में बगावत करने भी खुला ऐलान कर दिया है और यह कोई नई बात भी नहीं है कोलारस की राजनीति में अक्सर ऐसे हालात सामने आते रहे हैं ,जिसका नफा नुकसान भी पार्टियां उठाती आ रही हैं ,लेकिन इस बार हालात और भी कड़े होते नजर आ रहे हैं क्योंकि इस बार दोनों ही दलों में टिकिट की बाट जोह रहे नेताओं ने इस अबसर को (विधानसभा चुनाव2018) अंतिम अबसर का रूप दे दिया है ।

जहां बीजेपी में टिकिट की आस लगाए बैठे आधा दर्जन नेताओं को अब चुनाव मैदान एक सपना सा लगने लगा है तो यही हाल कांग्रेस में भी है जहाँ बर्षो से टिकिट की आस में महाराज की सेवा अब ब्यर्थ सी प्रतीत हो रही है इन्हीं हालातों के  चलते इस बार दोनों ही दलों में टिकिट को लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है और बात अब बगावत तक आ पहुंची है ,जिसे देखते हुए दो की लड़ाई में तीसरे को लाभ बाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों दलों में मची इस अंतर्कलह का लाभ किसी तीसरे को मिल सकता है ।



Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post