कोलारस बिधानसभा पर bjp को मिल सकती है बड़ी जीत,खिल सकता है कमल

दबंग रिपोर्ट कोलारस -
अब तक सामने आ रहीं  चुनावी खबरों के अनुसार कोलारस विधानसभा पर वीजेपी को बड़ी जीत मिलने के आसार स्‍पष्‍ठ नजर आ रहे हैं जिसका कारण बीएसपी का चुनाव मैदान में उतरना माना जा रहा है । विगत दिनांक 09 अक्‍टूबर को भोपाल में समन्‍न्‍ा हुई बीएसपी की वैठक के अनुसार इस बार  बीएसपी चुनाव मैदान में उतरने का मन बना चुकी है , और यहॉ गौरतलब होगा कि बीएसपी ने जब जब कोलारस विधानसभा से चुनाव लड़ा है तब तब वह भाजपा के लिये संजीवनी साबित हुई है फिर चाहे बह ओमप्रकाश खटीक के समय हो या फिर देवेन्‍द्र जैन के समय भाजपा को जीत मिली है ।
यहॉ बता दें कि मध्‍यप्रदेश की सियासी लड़ाई मुख्‍य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होती है लेकिन यहॉ बीएसपी भी राज्‍य में एक बड़ेेेे दल के रूप में सामने रहती है ,
कोलारस विधानसभा में बीएसपी भले ही तीसरे नम्‍बर पर रहती है लेकिन यहांं इस बात से नकारा नहीं जा सकता कि बीएसपी के पास लगभग 20,000 हजार मतदाताओं का वोट बैंक भी सामने आता रहा है ,  साथ ही यहां यह भी देखा गया है कि बीएसपी केे चुनाव मैदान में न उतरने या फिर कांग्रेस सेे गठबंधन का बड़ा नुकसान भी कोलारस में भाजपा को उठाना पड़़ता है ,  जिसका जीता जागता प्रमाण वर्ष 2013 में देखने को मिला था जब बीएसपी ने कोालारस विधानसभा पर चुनाव तो लड़ा लेकिन बाद में क्‍या विलय हुआ ि‍कि कांग्रेस प्रत्‍याशी को भारी वहुमतों से विजय मिली ।
सूत्र बताते हैं कि इस बार बीएसपी पूूूूरी दम खम के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है और फिलहाल अभी गठबंधन जैसी संभावनाऐं भी दूर दूर तक  नजर नहीं आ रही हैं , ऐसे में भाजपा यदि किसी दमदार प्रत्‍याशी को चुनाव मैदान में उतारती है तो नतीजन भाजपा को यहां बड़ी जीत मिलने ककी प्रबल संभावनाऐं हैं।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post