48 अपराधियों के विरूद्ध हुई जिलाबदर की कार्यवाही

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी -

पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि जिले में 406 क्रिटीकल मतदान केन्द्र है, इन मतदान केन्द्रों पर पैरा मिलट्री फोर्स तैनात की जाएगी। जिलें में 16 एसएसटी टीम लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 01 जून से अभीतक 5 हजार 826 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। जिसमें 3 हजार 124 प्रकरणों में वाउण्ड ऑवर किया गया है। 3 प्रकरणों में एनएसी की कार्यवाही की गई है।

एसपी हिंगणकर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलें में 48 अपराधियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम के तहत 815 प्रकरणों में 20 लाख 61 हजार रूपए की अवैध शराब जप्त की गई है। मोटर व्हीकल एक्ट के प्रकरणों में 14 लाख 47 हजार रूपए की राशि अर्थदण्ड के रूप में बसूल की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में लंबित 1310 और 1108 बारंट तामिल कराए गए है। जिले में 4 हजार 706 आर्म्स जमा कराए जा चुके है। उन्होंने बताया कि शेष बचे 5 हजार 343 लायसेंस शस्त्रधारी संबंधित थाने एवं जहां से शस्त्र क्रय किया गया है, जमा कर रसीद पुलिस लाईन में जमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में एसएसटी टीम गठित की जाकर आज सभी नाकों पर पहुंच गई है। जिसमें एसएफ जिला पुलिस बल के जवानों सहित एक उपनिरीक्षक एवं एक्जुकेटिव मजिस्ट्रेट को भी रखा गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन फ्लाइंग स्कॉट के मान से कुल 15 फ्लाइंग स्कॉट बनाए गए है। 

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post