धांधली का सबसे बड़ा गढ़ बना शिक्षा विभाग

दबंग रिपोर्ट कोलारस -
शिक्षा विभाग पिछले काफी समय से खूब सुर्खियां बटोर रहा है जहां देखो वहीं धांधली ही धांधली दिखाई देती है और सबसे बड़ी बात तो यह किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती और होती भी है तो मात्र खानापूर्ति कर औपचारिकता पूरी की जाती है यहां होने वाली कार्रवाई कभी अंजाम तक नहीं पहुंचती हमारे शिवपुरी जिले में लगभग 3 सैकड़ा से अधिक निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं जिनमें से 40 स्कूल कोलारस अंचल में संचालित हो रहे हैं लेकिन 40 स्कूलों में से मात्र 5 या 7 स्कूल ही ऐसे हैं जो शिक्षा विभाग के नियमों का पालन कर रहे हैं और बाकी सब बिना किसी नियम कानूनों के संचालित हो रहे हैं जिन पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही शिक्षा विभाग द्वारा नहीं की गई और जब कभी अगर विभाग द्वारा कोई निरीक्षण भी किया जाता है तो महज औपचारिकता पूर्ण कर उन्हें अभयदान दे दिया जाता है जबकि शिक्षा विभाग को लेकर हमारी प्रदेश सरकार अपना सख्त रवैया दिखाने का ढोंग करती है तो वहीं शिक्षा विभाग के जिम्मेदार इस ढोंग में अपना किरदार बखूबी निभाते नजर आते हैं अगर सही तरीके से शासन के नियमों को उठाकर देखा जाए तो शिवपुरी जिले में मात्र एक या दो दर्जन ही निजी स्कूल संचालित हो सकेंगे लेकिन विडंबना है हमारे प्रदेश की कि यहां शिक्षा विभाग की हालत इतनी खराब है कि सुविधा शुल्क के फेर में पूरा विभाग अंधा हो चुका है।
और इस अंधे बिभाग की आड़ में निजी स्कूल संचालक बगैर किन्हीं नियम कानूनों का ख्याल किये ,असुविधा युक्त स्कूलों का संचालन कर रहे हैं ।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post