पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई जनसुनवाई

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-

आज दिनांक 11.0.18 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई ली गई। जन सुनवाई के दौरान कुल 25 शिकायती आवेदन प्राप्त हुए।

4 आवेदन महिला प्रताड़ना से संबंधित प्राप्त हुए, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला प्रकोष्ठ अधिकारी को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
01 आवेदन वरिष्ठ नागरिक दयाराम लोधी उम्र  70 साल निवासी ग्राम मलावली थाना पिछोर द्वारा प्रस्तुत किया जिसमें फरियादी द्वारा अपने बेटे एवं पुत्रवधू द्वारा परेशान करने संबंधी शिकायती आवेदन दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी पिछोर को इस आवेदन में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
20 अन्य आवेदन मारपीट गाली-गलौज एवं जान से मारने संबंधी प्राप्त हुए जिनमें संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया।
जन सुनवाई के दौरान एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी श्री सुरेशचंद दोहरे एवं महिला प्रकोष्ठ अधिकारी प्रियंका पाराशर उपस्थित रहीं।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post