यातायात सप्ताह के समापन के अबसर पर पुलिस ने निकाली रैली

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-


दिनांक 4 सिंतम्बर से 11 सितम्बर तक आयोजित यातायात सप्ताह के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सूबे. रणवीर यादव के द्वारा यातायात से संबंधित नियमों के बारे लोगों को जानकारी दी गई। शहर के विभिन्न स्कूलों में जाकर लगभग 800 बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर यात्रा करने हेतू समझाइस दी गई कि हम वाहन चलाते समय हेलमेट लगाऐंगें तो एक्सीडेण्ट होने पर यह हमारी जान की रक्षा करता है। वाहन चालकों को अस्पष्ट नंबर प्लेट व बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलाने हेतु निर्देश दिए गये। आज दिनांक 11.09.2018 को यातायात सप्ताह के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा शहर में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली थाना यातायात से शुरू होकर शहर के मुख्य चैराहों से होकर निकाल गई, इस रैली का उद्येश्य आमजन को यातायात के प्रति जागरूक करना एवं यातायात नियमों का पालन करना था।

रैली के दौरान एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी श्री सुरेशचंद दोहर, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राकेश शर्मा, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, यातायात प्रभारी सूबे. रणवीर यादव,कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि.(रे.) जितेन्द्र शाक्य एवं विभिन्न थानों का बल उपस्थित रहा।


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post