कलेक्टर गुप्ता ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों कि की समीक्षा

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को मद्देनजर रखते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूची के अद्यतीकरण कार्य के तहत उपयोग में होने वाले प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8क के अभिलेख पूरी तरह से संधारित रखने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में शिवपुरी जिले की पिछोर, कोलारस एवं करैरा विधानसभा क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूची में 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे मतदाता जो पहली बार मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाए है, उनकी जानकारी प्रपत्र 6 में, ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है या शिफ्ट हो गए है, उनकी प्रपत्र 7 में और ऐसे मतदाता जिनके एपिक कार्ड में त्रुटि है, उनके लिए भराए गए फार्म 7 एवं 8 के अभिलेख संधारित रखें जाए। उन्होंने बूथ बाइज जेण्डर रेशो की भी समीक्षा की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री एस.आर.सिंडोस्कर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने 01 अगस्त 2018 से अभीतक मतदाता सूची में फार्म 06, 07 एवं 08क में जोड़े गए एवं हटाए गए मतदाता की बूथ बाईज समीक्षा करते हुए प्रत्येक मतदान केन्द्र की जीआईएस मैपिंग की भी जानकारी ली। उन्होंने बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव, मतदाताओं को ईव्हीएम एवं वीवीपेट के प्रति जागरूक किए जाने हेतु संचालित गतिविधियों पर चर्चा करते हुए क्रिटीकल एवं वरनेवल मतदान केन्द्र की मैपिंग के संबंध में चर्चा कर जानकारी दी। उन्होंने मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के तहत व्हीलचेयर, रेम्प आदि के लिए मतदान केन्द्र वार बनाए गए प्लान सेक्टर एवं बूथ प्लान मतदान केन्द्र की जीआईएस मैपिंग की समीक्षा की। 

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post