सवर्ण आक्रोश के चलते नेताओं की बड़ी मश्किलें, विधानसभा चुनाव सिर पर



दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
जहां एक ओर विधानसभा चुनाव सिर पर है तो वहीं दूसरी ओर सवर्णों का गुस्सा भी नेताओं पर इन दिनों जमकर फूट रहा है अभी हाल ही में गुना शिवपुरी क्षेत्र के गुना शिवपुरी क्षेत्र को अपनी जागीर एवं यहां की आवाम से 200 साल पुराने संबंधों की दुहाई देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने ही क्षेत्र गुना ,अशोकनगर ,आरोन में सवर्णों का भारी विरोध झेलना पड़ा है तो वहीं भाजपा नेता प्रभात झा को ग्वालियर में और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सीधी में सवर्ण समाज का भारी आक्रोश झेलना पड़ा है, और कोलारस विधानसभा के पूर्ब बिधायक देबेन्द्र जैन एबं उनके अनुज पूर्ब जिलापंचायत अध्यक्ष तथा कोलारस विधानसभा से बिधायक पैड के संभावित प्रत्याशी जितेंद्र जैन उर्फ गोटू को भी कोलारस विधानसभा के ग्राम इंदार रामपुर चक में सवर्णों का आक्रोश झेलना पड़ा है,यहां बता दें कि क्षेत्रीय जनता द्वारा जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया,प्रभात झा एबं शिबराज सिंह चौहान  को काले झंडे दिखाये गए,बहीं कोलारस बिधायक एबं उनके अनुज के शुभकामना बेंनरों को गांव से उखाड़ फैक इनके चित्रों पर जूतों की बरसात कर मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने का एक वीडियो भी शोशल मीडिया पर इन दिनों खूब बायरल हो रहा है।
यह माहौल किसी क्षेत्र बिशेष में नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में बना हुआ है जहां नेताओं को आबाम का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है।
और यहां बिडम्बना तो यह है कि विधानसभा चुनाव सिर पर है ।
यहां गौरतलब होगा कि यह माहौल एससीएसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार द्वारा लगाई गयी पुनर्बिचार याचिका के चलते निर्मित हुआ है सवर्ण समाज का कहना है कि सरकार अपनी इस याचिका को बापस ले ।
लेकिन इस सब के बीच यहां एक बात तो साफ है कि इस बार विधानसभा चुनावों में माहौल कुछ अलग ही देखने को मिल सकता है ।अब बाह हो सकता है जो अभी तक नहीं हुआ,खैर फिलहाल तो दोनों ही दलों (भाजपा और कांग्रेस ) के नेता ,आलाकमान या फिर यूँ कहें कि दोनों ही दल आबाम को ठंडा पिलाने की जुगत लगा रहे हैं ।
आगे आगे देखते हैं कि होता है क्या ?
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post