जिले में अभीतक 982.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-

शिवपुरी जिले में 01 जून 2018 से अभीतक तक कुल 982.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। जबकि गत वर्ष आज दिनांक तक कुल 357.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई थी तथा जिले की औसत 816.3 मि.मी. है। 

अधीक्षक भू अभिलेख शिवपुरी से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जून 2018 से अभीतक तक तहसीलवार वर्षा की स्थिति इस प्रकार है। शिवपुरी में 1048.0 मि.मी., कोलारस में 1257.0 मि.मी., करैरा में 1012.4 मि.मी., नरवर में 1095.0 मि.मी., पिछोर में 681.0 मि.मी., खनियांधाना 709.0 मि.मी., पोहरी में 917.0 मि.मी., बदरवास में 1154.0 मि.मी., बैराड़ में 967.3 वर्षा दर्ज की गई।


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post