बड़ी कार्यवाही : 4कट्टू बाहन पकड़े,01करोड़ 30लाख से अधिक कीमत की भैसें बरामद

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-

दिनांक 01.09.2018 को रात्रि में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भोपाल, सिरोंज तरफ से 04 ट्रक भैसों से भरकर पिछोर तरफ आ रहे हैं, मुखबिर सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावें पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि. जितेन्द्र शाक्य को सूचनासे अवगत कराया एवं लगातार संम्पर्क में रहकर घटना की सूचना देते रहने हेतू पाबंद किया कण्ट्रोल रूम प्रभारी जितेन्द्र शाक्य के द्वारा तत्काल सूचना से एस.डी.ओ.पी. पिछोर श्री आर. पी. मिश्रा को सूचना से अवगत कराया एस.डी.ओ.पी. पिछोर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर दीनबंधू सिंह तोमर के नेत्रृत्व में पुलिस टीम चैकी प्रभारी हिम्मतपुर उनि. हुकुम सिंह मीणा,उनि. अंशुल गुप्ता, उनि. मुकेश दुबोलिया,सउनि अरविंद भदौरिया,आर. इंदल सिंह, आर.रामअवतार,आर.अशोक जाट, आर. दीपचंद,आर. आदेश धाकड़,सै. बृज मोहन यादव, सै. रामकृष्ण यादव, सै. सतीश शर्मा के द्वारा मुखबिर सूचना पर हरिनगर जीरो पाईंट पर चैकिंग लगाई गई , कुछ समय पश्चात ग्राम उदीना तरफ से कुछ ट्रक आते दिखे जिन्हे उक्त पुलिस टीम के द्वारा रोका गया, ट्रकों (क्रमांक आर.जे. 11 जीए 00093,एम.पी. 06 एच.सी. 2531, एम.पी.06 एच.सी.2977, एम.पी.06 एच.सी.2976) को चैक करन परे उन सभी चारों ट्रकों में डबल पार्टीशन में भैंसों को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था चारों पैर और मुॅंह को एक साथ रस्सी से बांध रखे थे, भैंसों की कीमती लगभग 6750000 रू एवं चारों ट्रकों की कीमत लगभग 6250000 रू है तथा कुल मश्रुका कीमत 13000000 रूपये आंकी जा रही है। ट्रक ड्रायवर व हेल्परों से नाम पता पूछने पर उन्होने अपने नाम बल्लू पिता ईमामुद्यीन खाॅंन उम्र 30 साल निवासी रामबाग काॅलोनी शिंदे की छावनी जिला ग्वालियर, हैदर उर्फ सलीम खाॅ पिता इस्लाम खाॅं उम्र 50 साल निवासी जगनापुरा मेवाती मोहल्ला सागरताल रोड़ ग्वालियर,सतीश पिता प्रभू जाटव उम्र 30 साल निवासी चुग्गीबाबा का खोरमाधव नगर जौरा, जिला मुरैना,आदम पिता सरदार मिंया उम्र 20 साल निवासी कोर्ट मोहल्ला टोहरी ,सिरोंज जिला विदिशा, अब्दुल रहमान पिता नत्थे खाॅ उम्र 50 साल निवासी सब्जी मण्डी दंत्यपुरा मुरैना,सानु पिता गुड्डा पठान उम्र 19 साल निवासी टोहरी सिरोंज जिला विदिशा,आरिफ पिता रफीक खाॅन उम्र 20 साल निवासी ग्राम नईरीजोनी थाना कैलारस, जिला मुरैना, अजीम पिता छुट्टा खाॅन उम्र 46 साल निवासी कोर्ट मोहल्ला सिरोंज जिला विदिशा के होना बताया उक्त भैंसों केेे परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि भैंसों को सिरोंज जिला विदिशा से भरकर आगरा झाॅंसीतरफ बुचड़खानों में कटवाने के लिए ले जाना बताया। कस्बा पिछोर मं कांजीहाउस न होने के कारण उक्त भैंसों को ग्राम हिनोतिया बल्देवपुर के ग्रामीणों की मदद से खाली कराकर अस्थाई सुपुर्दगीदार जगदीश पिता करनसिंह यादव उम्र 55 साल निवासी ग्राम हिनोतिया बल्देवपुर के सुपुर्द कर जप्तशुदा 04 ट्रकों मय आरोपीगणों को थाना लाए। 


इस सराहनीय कार्य को निभाने में थाना प्रभारी पिछोर निरी. दीनबंधू सिंह तोमर, कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि.(रे) जितेन्द्र शाक्य एवं आर. इंदल सिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त पुलिस टीम को बधाई दी गई।  

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post