कोलारस विधायक की मनमानी: SDM को सौंपे दो ज्ञापन


दबंग रिपोर्ट कोलारस -राहुल शर्मा
कोलारस। प्रदेश में महिलाओं के साथ घटित हो रहे बलात्कार, किसानों को उनकी बर्बाद फसलों की मुआवजा राशि, किसानों पर थोपे गए विधुत बिल माफ किए जाने, भावंतर व फसल बीमा की राशि व विधुत ट्रांसफार्मर बदले जाने आदि
मागों को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव के निर्देशन में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर बैठक आयोजित कि गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आधा सैकडा से अधिक कांग्रेसी ज्ञापन देने के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे, लेकिन जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव एवं उनके समर्थक उस समय हैरान हो गए जब विधायक महेन्द्र यादव ने स्वयं के लैटरहैड पर एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर को ज्ञापन सौंप
दिया, जबकि कांग्रेसियों का कहना था कि प्रदेश कांग्रेस आव्हान पर ज्ञापन दिया गया है तो जिला कांग्रेस के लेटरहैड पर ज्ञापन दिया जाना चाहिए था। बाद में जब इस बात को लेकर विरोध के स्वर मुखरित हुए तो अलग से एक ज्ञापन
कांग्रेस कमेटी के लेटरहैड पर दिया गया।
आनन-फानन में दे डाले दो ज्ञापन-
प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं एवं अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस के पर्यवेक्षक मनीष शाह कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए, बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, विधायक महेन्द्र सिंह यादव, नप
अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, बदरवास जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र रावत, मंडलम अध्यक्ष वलवीर निवौरिया, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रूद्राक्ष गौड़, सोहन गौड़, ओपी भार्गव, रफीक खांन सहित आधा सैकड कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक के बाद सभी कांग्रेसजन जगतपुर में एसडीएम
प्रदीप सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपने गए तब एक ज्ञापन विधायक ने अपने लेटरहैड पर लिखा सौंपा जिसे लेकर कांग्रेसजनों में कानाफूसी शुरू हो गई और अंदर ही अंदर विरोध के स्वर उठे तो कांग्रेस कमेटी के लेटरहैड पर दूसरा ज्ञापन दे दिया गया। कांग्रेस के दो-दो ज्ञापन सौपने का यह मामला दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। यहां खास बात यह है कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक महेन्द्र यादव सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, नप अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे टिकट की लाइन में हैं, इसी के चलते विधायक ने अपने लेटरहैड पर ज्ञापन दे दिया तो लगे हाथ जिला
कांग्रेस कमेटी के लेटरहैड पर अन्य कांग्रेसजनों ने दूसरा ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
SDM के सामने विधायक ने अपने समर्थक से पढ़वाया ज्ञापन-
जब कांग्रेसी जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव की अगुवाई में ज्ञापन सौंपने SDM के पास पहुंचे सो जिला कांग्रेस कमेटी के ज्ञापन की जगह विधायक महेंद्र यादव ने अपने समर्थित नेता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन पालन से स्वयं का ज्ञापन पढ़वाया और SDM को सौंप दिया यह देख अन्य कांग्रेसी क्रोधित हो गए और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव की अगुवाई में SDM को दूसरा ज्ञापन देकर चले गए।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post