फूड इंस्पेक्टर की हिटलरशाही के आगे नतमस्तक हुआ प्रशासन

दबंग रिपोर्ट कोलारस-

कई शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही 

कोलारस विधानसभा के अंतर्गत आने वाली बदरवास तहसील में पदस्थ महिला फूड इंस्पेक्टर की मनमानी आए दिन बढ़ती ही जा रही है यहां बता दें कि उक्त महिला फूड इंस्पेक्टर अपने कार्य क्षेत्र में हिटलरशाही रवैया से अपने हितैषियों को लाभ पहुंचाने में इतनी व्यस्त हैं कि इन्हें क्षेत्र में हो रहे गैरकानूनी कार्यों पर ध्यान तक देने की फुर्सत नहीं है, जी हां बदरवास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शासकीय खाद्य व्यवस्था आज पूर्णता चारों खाने चित पड़ी हुई है जिसकी शिकायतें भी आमजन द्वारा लगातार सक्षम अधिकारियों को की जा रही हैं लेकिन यहां फूड इंस्पेक्टर की हिटलरशाही के आगे स्थानीय से लेकर जिला प्रशासन भी नतमस्तक दिखाई दे रहा है, अभी हाल ही में एक मामला ग्राम पंचायत सुनाज तहसील बदरवास जिला शिवपुरी की उचित मूल्य की दुकान का सामने आया है जहां पिछले 2 माह से ग्रामीणों को खाद्यान्न का वितरण नहीं किया गया है मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कोलारस SDM तथा जिलाधीश महोदय को भी की गई है इतना ही नहीं बल्कि उक्त मामले से ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर को दो बार जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से भी अवगत कराया गया है लेकिन आज दिनांक तक उक्त मामले में प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है,जिसके चलते ग्राम सुनाज के गरीब ग्रामीण पिछले 2 माह से राशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं साथ ही यहां उचित मूल्य की दुकान का सेल्समेन फूड इंस्पेक्टर का करीबी बताया जा रहा है जिसके चलते यहां इसकी की मनमानी चल रही है यही नहीं बल्कि पूर्व में भी ऐसे ही कई अन्य मामले भी सामने आते रहे हैं जिनमें फूड इंस्पेक्टर द्वारा आरोपियों को संरक्षण प्रदान कर अपनी हिटलरशाही का प्रमाण दिया गया है।

बाबजूद आज दिनांक तक प्रशासन ने न ही कोई कार्यबाही उक्त फ़ूड इंस्पेक्टर पर की और न ही किसी मामले में दोषियों पर कोई कार्यवाही की गई ,जिसके परिणामस्वरूप यहां पदस्थ फ़ूड इंस्पेक्टर के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं तो बहीं खाद्य सामग्री के वितरक भी अपनी मनमानी में ब्यस्त हैं ।

फ़ूड इंस्पेक्टर के इस रबैये और प्रशासन की अन्देखी से परेशान ग्रामीणों में भारी रोष ब्याप्त है ,उक्त मामलों में जिला प्रशासन को गंभीरता पूर्बक उचित कार्यबाही करनी चाहिए ।

अगर हालात यही बने रहे तो यहां यह कहना कोई बड़ी बात नहीं होगी कि -यहां आक्रोशबस कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है जिसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा ।


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post