एटीएम लगाकर भूला एसबीआई, बारदात होना स्वभाविक

दबंग रिपोर्ट कोलारस -
यह "विडंबना" है हमारे भारत की जहां आज हर चीज होकर भी ना होने जैसा एहसास दिलाती है, और यही विडंबना भी है हम भारतीयों की, की हमें चाहत है हर चीज की लेकिन हिफाजत नहीं, यह एक कटु सत्य है कि आज हम हर सुख सुविधा के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं लेकिन उस सुविधा को प्राप्त कर लावारिस छोड़ देना भी हमारे सिस्टम का ही एक हिस्सा बनता जा रहा है आज हम बात कर रहे हैं कोलारस सहित अन्य सभी उन शहरों की जहां ऐसे हालात बने हुए हैं क्षेत्रीय बैंकों ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए जगह-जगह ATM खोल दिए हैं साथ ही सभी ग्राहकों को ATM कार्ड भी जारी कर दिए हैं और इस सुविधा के लिए वार्षिक शुल्क भी ग्राहकों से लिया जा रहा है यह सभी तथ्य अपनी जगह पर सही है, लेकिन यहां बात आती है कि जिस ATM सुविधा के लिए ग्राहक बैंकों को सुविधा शुल्क अदा कर रहे हैं सुविधाएं भी हमें मिल रही लेकिन उन सुविधाओं को सहेजने की जिम्मेदारी आखिर किसकी है ,क्या बैंक ATM मशीन में ग्राहकों का लाखों रुपए खुलेआम असुरक्षित ढंग से छोड़ देती है यहां लूट की वारदात स्वभाविक होती है।
जी हां यहां अक्सर देखने में आता है कि बैंकों द्वारा लगाए गए पॉइंट सीसीटीवी कैमरे के अलावा कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती यह हालात कोलारस सहित अन्य कई शहरों में हैं  जहां पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है जहां किसी भी प्रकार की वारदात का होना आम बात है यह एक ताजा उदाहरण कोलारस का है जहां विगत कुछ माह पूर्व भारतीय स्टेट बैंक के मानीपुरा क्षेत्र में स्थित एटीएम में डकैती की कोशिश की बारदात सामने आई थी वो बात और है कि डकैत अपने प्रयास में असफल रहे ,इतना ही नहीं बल्कि डकैती के इस प्रयास को असफल करने के प्रयास में यहां गस्त पर तैनात एक युवा पुलिस कर्मी के सिर पर बार कर डकैतों द्वारा घायल भी कर दिया गया जिस घटना में उक्त युवा पुलिस कर्मी को गंभीर चोट आई थी ,बाबजूद इसके बैंक ने सबक नहीं लिया और आज भी वही स्थिति बनी हुई है SBI का कोलारस मानीपुरा क्षेत्र में स्थित ATM लावारिसों की तरह पढ़ा हुआ है जहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है ऐसे हालातों में यहां प्रसंगवश कहा गया है की "ATM लगा कर भूल गया है SBI ,कभी भी यह वारदात का होना स्वाभाविक है"।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post