किसानों से धोखाधड़ी कर खातों से रूपये निकालने वाले कियोस्क संचालक व उसके साथी गिरफ्तार

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-


दिनाँक 23.08.2018 को फरि. राजू लोधी ने अन्य किसानों के साथ उपस्थित थाना आकर कियोस्क संचालक धनीराम जाटव व उसके साथी रघुवर के द्वारा धोखाधड़ी कर खाता से अधिक रूपये निकालने के संबंध में शिकायत की। थाना प्रभारी पिछोर दीनबन्धु सिंह तोमर द्वारा उक्त घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। 
मामला संवेदनशील होने से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर को तत्काल अपराध पंजीबद्ध करवाकर आरोपीगणों की गिरफ्तारी एवं कार्यवाही से स्वयं को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पिछोर आरपी मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी पिछोर के नेतृत्व में उनि0 मुकेश दुबोलिया, उनि पूनम करारे, उनि संजय श्रीवास्तव, सउनि नीरज राणा, प्रआर. नारायण, प्रआर. अरविन्द यादव, आर. दीपचन्द, आर. मलखान, आर. सुनील के कार्यवाही हेतु टीम गठित की गयी। 
आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये जिसके परिणाम स्वरूप रात्रि करीबन 08.30 बजे आरोपी धनीराम पुत्र हरप्रसाद जाटव 21 साल, आरोपी रघुबर पुत्र बाबूलाल लोधी 20 साल नि. गण ग्राम सलैया थाना भौंती को बस स्टैण्ड पिछोर के समीप से गिरफ्तार किया गया आरोपीगणों से पूछताछ की गयी तो आरोपीगणों ने जुर्म कबूल करते हुये बताया कि वो सीधे साधे एवं अनपढ़ किसानों को अपना निशाना बनाते थे उनके खाते से अधिक रूपये निकालकर ज्यादा रूपये अपने पास रख लेते थे कभी कभी रूपये निकालते समय मशीन में सर्वर डाउन आदि समस्या बताकर जाने को कह देते थे। एवं मशीन में निकले रूपये स्वयं के पास रख लेते थे।
आरोपीगणों की निशादेही पर कियोस्क केन्द्र से इन्ट्री रजिस्टर, सीपीयू, यूपीएस, फोटोकाॅपी मशीन, स्केनर मशीन, लेमिनेशन मशीन, मोडेम जप्त किये गये। सम्पूर्ण घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। 
संवेदनशील मामले में त्वरित कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी पुलिस टीम को बधाई दी गई।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post