प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


दबंग रिपोर्ट दिल्‍ली-
आज बुधवार को देश को आजादी मिले 71 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर देशभर में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश का कोना-कोना सजाया है. स्कूल, कॉलेज, गली और मोहल्ले से लेकर लालकिले तक में तिरंगा फहराया गया. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह 7.30 बजे लाल किले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया. PM मोदी ने राजघाट पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने देश को लालकिले से देश को संबोधित किया. उन्होंने करीब 82 मिनट का भाषण दिया. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये लाल किले के प्राचीर से आखिरी भाषण रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण के बाद लालकिले के पास मौजूद बच्चों से मुलाकात की.
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post