देखिये बारिश का रौद्र रूप ,दिल दहला देंगी ये तस्वीरें

दबंग रिपोर्ट -
बारिश का इतना रौद्र रूप देखकर पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है ,शहर ,गाँव -खेत खलियान आदि सब डूब चुके हैं या फिर यूँ कहें कि पूरा इलाका ही जल मग्न हो चुका है ,ओर इतने में ही डेम से पानी छोड़ने के बाद अब स्थिति यह है कि स्सुब कुछ डूबने की कगार पर है यहाँ बतादें कि यह हालत केरल के हैं जहाँ बाड़ और बारिश की इस तबाही के चलते हाहाकार मचा हुआ है इस तबाही में अभी तक 26 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है। 
यहाँ बताना लाजमी होगा कि बारिश से लबालव इडुक्की डेम से बिगत दिबस गुरुबार को पहली बार पानी छोड़ा गया इसके बाद अगले दिन शुक्रवार को दो गेट और खोले जाने से पेरियार नदी का जल स्तर लगभग 2401 फीट तक बढना बताया गया। 
यही नहीं बल्कि केरल के मुन्नार में एक पर्यटक स्थल पर करीब 60 पर्यटकों के फंसे होने की भी खबर है जिनमें से 20 लोग बिदेशी बताये जा रहे हैं ,भारी बारिश के चलते निर्मित हुए हालातों से यहाँ सड़क मार्ग पूर्णत: अबरूध हो चुका है। 




Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post