बड़ी कार्यवाही :- खनन माफियाओं पर बरसी पुलिस ,करोड़ों का सामान जप्त , माफियाओं में दहशत

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी -
पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में थाना नरवर क्षेत्र में के ग्राम कटेंगरा एवं मौजपुरा में खनन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही कर करोड़ों का सामान एवं फर्जी रायल्टी रशीद कट्टे जप्त किये गये । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नरवर क्षेत्र के ग्राम कटेंगरा एवं मौजपुरा में अवैध उत्खनन का कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है, मुखबिर सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में दो टीमें बनाकर थाना प्रभारी करैरा प्रदीप वाल्टर एवं उनि. मुकेश दुबोलिया एवं मय फोर्स के द्वारा छापामार कार्यवाही कर करोड़ों का माल जप्त कर 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । खनन माफिया बरूआ नाला नदी ग्राम कटेंगरा एवं मौजीपुरा के जंगल से रेत का अवैध उत्खनन कर ग्वालियर, गुना, शिवपुरी एवं झाॅसी, जालोन उत्तरप्रदेश तक रेत का अवैध व्यापार करते थे। 

ग्राम कटेंगरा टीम का नेत्रृत्व थाना प्रभारी करैरा के द्वारा किया गया ,जिसमें थाना प्रभारी नरवर बादाम सिंह यादव ने इनका साथ दिया पुलिस टीम में प्रआर. सतीश जयन्त, आर. दीपक मार्य, आर. मोहन सिंह एवं ै।थ् बल के द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर दबिश दी गई, दबिश के दौरान खनन माफियायों के कब्जे से 01 पोकलेन मशीन , 07 डम्फर, 04 पानी पम्प, 03 बोलेरो, 01 लोहे का बड़ा रेत छानने का छलना ,एक 315-बोर रायफल मय 03 राउण्ड चले हुए, 15 फर्जी रायल्टी रशीद कट्टे को पंचानों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ग्राम मौजीपुरा टीम का नेत्रृत्व उनि. मुकेश दुबोलिया को पुलिस लाईन से टीम बनाकर भेजा गया जिनकी टीम में ै।थ् का बल रहा। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान ग्राम मौजीपुरा में दबिश दी गई, दबिश के दौरान खनन माफियाओं के कब्जे से 01 पोकलेन मशाीन, अशोक लीलेण्ड कम्पनी के कुल 05 डम्फर, 03 ट्रेक्टर मय ट्राली , 05 पानी पम्प को समक्ष पंचानों के जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 09-10 अगस्त 2018 की दरमियानी रात चली इस समस्त कार्यवाही में 02 पोकलेन मशीन कीमती 2 लाख, 12 डम्फर कुल कीमती 2.5 करोड, 03 बोलेरो कीमती 21 लाख, 01 लोहे की रेत छलनी कीमती 2 लाख , 03 ट्रेक्टर मय ट्राली कीमती 15 लाख, 09 पानी मोटर पम्प कीमती 03 लाख, एक रायफल 315 बोर मय 03 चले हुए राउण्ड कुल मश्रुका कीमती 4 करोड़ 64 लाख 60 हजार रूपये का जप्त कर आरोपियों राजेन्द्र पिता मदन सिंह गुर्जर निवासी थाना नरवर, बृजराज पिता महेश तोमर निवासी चांदपुर थाना दिमनी जिला मुरैना,सुरेश पिता धनपाल रावत निवासी डोंगरपुर थाना नरवर, धर्मेन्द्र पिता पूरन सिंह भदौरिया जिला जालौन, संजीव पिता गुलाब सिंह राजावत जिला जालौन उत्रप्रदेश, कोमल पिता ज्ञानसिंह बघेल निवासी नरवर शिवपुरी, नरेश पिता मनीराम पाल निवासी जिला झाॅसी उत्तरप्रदेश, लक्ष्मण पिता मुंशी बघेल निवासी थाना आंतरी जिला ग्वालियर,मुरारी पिता गोविंदी कुशवाह को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी देवेश पिता गणेश तोमर निवासी मुरैना, सुनील कुशवाह पिता बच्चू कुशवाह निवासी ग्वालियर, नीतू पिता रामसिंह जादौनइनिवासी मुरैना, रामकेस पिता हरगोविंद रावत निवासी पपरेडू करैरा, बल्लू रावत निवासी डबरा ग्वालियर के घटना स्थल से फरार हो गये पुलिस उनकी तलाश कर रही है।  आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 379,432 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 42,77 तथा पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम की धारा 86(15), आम्र्स एक्ट की धारा 25,27 एवं मोटर विहिकल अधिनियम की धाराओं में अपराध कायम किया गया। आरोपियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी करैरा प्रदीप वाल्टर एवं उनि. मुकेश दुबोलिया की रही।
 

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post