कल होगा 22 हजार से अधिक तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 8 करोड़ 58 लाख से अधिक की बोनस राशि का वितरण , प्रभारी मंत्री कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
जिला वनोपज सहकारी यूनियन शिवपुरी के अंतर्गत 31 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे से गांधी पार्क शिवपुरी में जिला स्तरीय तेदूपत्ता बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें तेदूपत्ता संग्राहकों को 2017 की बोनस राशि का वितरण किया जाएगा।
जिला लघु वनोपज यूनियम मर्यादित सामान्य वनमण्डल शिवपुरी के वनमण्डलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक श्री लवित भारती ने बताया कि 31 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय तेदूपत्ता बोनस वितरण समारोह में जिले की 34 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के वर्ष 2017 के कुल 22 हजार 333 तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों को कुल 8 करोड़ 58 लाख 8 हजार 355 रूपए की बोनस राशि का ई-पेमेंट के माध्यम से वितरण लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री रूस्तम सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती करेंगे।
श्री लवित भारती ने बताया कि वर्ष 2017 में 41 हजार 546 मानक बोरा तेदूपत्ता संग्रहित किया गया था। जिसमें तेदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि के रूप में 5 करोड़ 19 लाख 32 हजार 475 रूपए की राशि प्रदाय की गई है। 

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post